जिले के अंतिम छोर पर पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक...चुनावी तैयारियों और रामवनगमन पथ का लिया जायजा...




धमतरी...आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का जायजा लेने आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित नगरी के बोराई थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों तथा जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाने के समीप एक चेक पोस्ट की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने तत्काल चेक पोस्ट निर्मित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अधिकारियांे ने जिले की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य की कुंदई थाना भी गए और अधिकारियांे को सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करने कहा। अधिकारियों ने रामवनगमन पथ का भी अवलोकन किया और वहां आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए...
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, उनमें मूलभूत सुविधाओं, मतदाता जागरूकता के तहत संचालित स्वीप गतिविधियों, नए मतदाताओं की संख्या आदि की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केन्दो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित कर लें और अगर कोई काम बचा है तो उसे समयपूर्व पूर्ण कर लें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भरोसा दिलाया कि मतदान के दौरान विभाग पूरी सुरक्षा प्रदान करने प्रतिबद्ध है। इसके बाद इस अवसर पर श्रीमती गीता रायस्त, एसडीओपी श्री मयंक रणसिंह, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री आई.एन.पटेल, तहसीलदार श्री केतन भोयर के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।