CG:बेमेतरा DEO मिश्रा ने किये बेरला ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण...छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई/हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 ..जिले में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू

CG:बेमेतरा DEO मिश्रा ने किये बेरला ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण...छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई/हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 ..जिले में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई/हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 जिले मे सुचारु रुप से संचालित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा आज जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ,परीक्षा केन्द्र बेरला, कुसमी, सांकरा, हसदा, भिंभौरी, खुड़मुड़ा, आनंदगांव, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।  

निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित संचालित मिला। परीक्षा केन्द्र भवन मे प्रकाश, फर्नीचर, प्रसाधन, पेयजल व बैठक व्यवस्था समुचित है। परीक्षा केन्द्रों मे बोर्ड द्वारा निर्धारित पंजी व प्रपत्रों का समुचित संधारण किया जा रहा है। परीक्षा के उपरान्त द्वितीय पाली मे नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं अनिवार्यतः संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।

बता दे की हायर सेकेण्डरी परीक्षा दिनांक 02.03.2022 एंव हाईस्कूल परीक्षा दिनांक 03.03.2022 को प्रारंभ शुरू हुआ है  परीक्षा समय 09.00 बजे से लेकर 12.15 मिनट तक सम्पन्न होगा इस वर्ष जिला बेमेतरा में कक्षा 10 वी में 14297 एवं कक्षा 12 वी में 10001 विद्यार्थी सम्मलित होगे सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष सभी शासकीय / अशासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है । शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में पदस्थ सभी प्राचायों एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में शासकीय स्कूलों के व्याख्याता को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है । इस जिले में कुल 75 शासकीय हाईस्कूल तथा 11 अशासकीय हाईस्कूलों में परीक्षा केन्द्र है । कुल 83 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा 16 अशासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्र है 


इस प्रकार जिले के 195 हाईस्कूल एवं 109 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में परीक्षा होगी । गोपनीय सामग्री का वितरण दिनांक 24.02.22 को समन्वय केन्द्र बालक शा.उ.मा. वि . बेमेतरा में जिले के कुल 73 मुख्य केन्द्र के प्राचार्यों को कर दिया गया है । गोपनीय सामग्री को जिले के कुल 13 थाना में सुरक्षित रखा गया है । परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा कुल 08 निरीक्षण दल एवं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 01 निरीक्षण दल बनाया गया है । परीक्षा शाति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला कार्यालय द्वारा सुश्री हीरा गवर्ना , डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा को नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यालय ( शिक्षा ) द्वारा श्री सुनील तिवारी सहायक साख्यिकी अधिकारी बेमेतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है 

गौरतलब हो की इस बार देवरबीजा एवं बीजा परीक्षा केंद्र में पुलिस आरक्षकों की ड्यूटी नही लगाया गया ,विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा पुलिस विभाग को जानकारी दिया गया है उसके बाद भी ड्यूटी नही लगा है