शहर जिलाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव हेतु “हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान” के तहत शहर के विभिन्न वार्ड में ली बैठक...




शहर जिलाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव हेतु “हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान” के तहत शहर के विभिन्न वार्ड में ली बैठक...
जगदलपुर : प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु'हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान'के तहत जगदलपुर शहर के बलिराम व अंबेडकर वार्ड में बैठक लिया गया.. जिसमें मौर्य ने एकजुट होकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के विषय पर जोर देने की बात कही....
इस बैठक दौरान महापौर सफिरा साहू,कैलाश नाग,असीम सुता, वरिष्ठ कॉंग्रेसी बबली भाई, शहनाज बेगम,अंजना नाग, आमना बेगम,नंदू आदि मौजूद रहे...