CG:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को मतदान एवं कानून से संबंधित जानकारी दी गई...सृजन आई.टी.आई कॉलेज बेमेतरा में किया गया। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्रीमान बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सृजन आई.टी.आई कॉलेज बेमेतरा में किया गया। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार मेरी वोट मेरा पहचान मेरी पहचान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, ह्यमतदान मेरा अधिकार आदि के लिए संदेश दिया गया। सृजन आई.टी.आई कॉलेज कोबिया बेमेतरा में छात्र-छात्राओं को एवं अपने आस-पास रहने वाले अन्य लोगों को भी मतदान करने की जानकारी देते हुए उनके मताधिकार से अवगत कराया गया। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनका उम्र मत देने में कुछ दिन शेष है उन्हें आने वाले समय में अपना मताधिकार का उपयोग करने की प्रेरणा दी गई इसके साथ ही नालसा के स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई जैसे- मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण, बाल विवाह निषेध अधिनियम, सूचना का अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्य तथा निःशुल्क कानूनी सलाह की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैरालिंगल वॉलिंटियर्स सुश्री सोनिया राजप्त, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, चेतन सिंह, देवेन्द्र यादव, पवन कुमार साहू, चंद्रकिशोर राजपूत, व स्वाति कुंजाम द्वारा जानकारी दिया गया।