CG:श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन... शंकराचार्य जी के मुखारबिंद से कथा सुनेंगे बेमेतरा जिले वासी...विधायक आशीष छाबड़ा व ब्रम्हाचारी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज ने लिए प्रेसवार्ता




संजू जैन:7000885784
छत्तीसगढ़/बेमेतरा:परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य महाराज स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती '1008' के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह आयोजक आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा के सौजन्य से होना है।
विधायक छाबड़ा ने बताया - शंकराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया हैं, कि पूज्यगुरुदेव ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का दिव्य आगमन 26 जनवरी 2023 (गुरुवार) को बेमेतरा की धरा पर 08 दिवस के लिए बेमेतरा प्रवास पर आगमन हो रहा है, जहां पूज्य शंकराचार्य के मुखारबिंद से बेमेतरा वासियो को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान व श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
बेमेतरा वासियों में अत्यधिक उत्साह - बताते चले कि शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर बेमेतरा वासी बहुत अत्यधिक उत्साहित है और अभिन्दन करने को आतुर है। वही, शंकराचार्य के आगमन पर माताओ के द्वारा भव्य कलश यात्रा व ढोल बाजे आकाशीय आतिशबाजी व राम संकीर्तन के साथ स्वागत होना है। शंकराचार्य महाराज जी के बेमेतरा नगर आगमन होते ही निवास पर पदुकापुजन कर उन्हें आयोजन स्थल ले जाया जाएगा, जहां दूर-दूर से आए भक्तो के द्वारा दर्शन कर श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवसीय कथा का रस पान करेंगे।
इनकी रही मौजूदगी - इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज, ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम हिमालय के मीडिया प्रभारी अशोक साहू सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहें।