बेमेतरा:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा ने कहा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे 30 को जिलास्तरीय आंदोलन -विद्या जैन जिला अध्यक्ष

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा ने कहा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे 30 को जिलास्तरीय आंदोलन -विद्या जैन जिला अध्यक्ष

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:रायपुर में प्रांतिय बैठक रखी गई जिसमें अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका फेडरेशन ( आईफा ) के राष्ट्रीय आवाहन पर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ दिनांक 30.09.2021 को अपनी छः सूत्रीय मांगो के लिए एक दिवसीय ध्यानाकर्षण आंदोलन में रहेंगे 

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने *NAYABHARAT.LIVE* को बताये  कि जिला स्तर का धरना स्थल कचहरी चौक बेमेतरा में कोविङ -19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा । जिसकी  सूचना शासन एवं विभाग को दिनांक 25.09.2021 को संयुक्त जिला कार्यालय में सूचना पत्र दिया गया 

छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी सहायिका संघ के आह्वान पर जिला -बेमेतरा की समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिका सामूहिक अवकाश रहने की सूचना सह अनुमति भी मांगा गया है

निम्नलिखित मांगे

1शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक जन घोषणा पत्र में लिखा गया कलेक्टर दर सिनियारटी के आधार पर तत्काल दिया दिया जाये 

 2 हड़ताल और बर्खास्त अवधि का। मानदेय तत्काल दिया जाए , 1500 बढ़ा मानदेय का एरियस दिया जाए 

 3 पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकाली जाए पदोन्नती दिया जाए आयु सीमा में छूट दी जाए

 4 सेवा समाप्ति के बाद कार्यकर्ता को 500000 / -सहायिकाओं को 300000 / -दिया जाए  

5 मीनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी किया जाये ।

6 पोषण ट्रेकर कार्य हेतु सभी जिलो में नया मोबाईल साथ ही मोबाईल का भत्ता भी दिया जाये