CG संविदा बिजली कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत: सब स्टेशन के बिजली खंभे में चढ़े दो संविदाकर्मचारी आये करेंट की चपेट में.... अचानक सप्लाई ऑन होने से खंभे पर ही अकड़कर दर्दनाक मौत.... दूसरा गंभीर.... JE सस्पेंड.......

CG संविदा बिजली कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत: सब स्टेशन के बिजली खंभे में चढ़े दो संविदाकर्मचारी आये करेंट की चपेट में.... अचानक सप्लाई ऑन होने से खंभे पर ही अकड़कर दर्दनाक मौत.... दूसरा गंभीर.... JE सस्पेंड.......


रायपुर 26 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के रावनभाटा उच्चदाब जोन में घातक विद्युत दुर्घटना घटी, जिसमें संविदा कर्मी राम पटेल की मौके पर मृत्यु हुई तथा साथी अमित साहू घायल हो गए हैं। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के परिजन शव लेने से इंकार कर दिए, उनकी मांगे है कि उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति तथा 50 लाख मुआवजे की मांग की सभी मांगे लिखित में चाही गयी। इस दौरान मृतक के परिजन के साथ सैकड़ो संविदा कर्मचारी भी उनके साथ खड़े हो गए।

 

 


हादसे में बिजली मैकेनिक की करेंट से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा बिजली मैनटेनेस कार्य के दौरान हुआ है। मृतक मैकेनिक का नाम श्रीराम पटेल था। घटना टिकरापारा स्थित रावांभाटा मैदान में लगे बिजली सब स्टैशन की है। आज सुबह 11 बजे के करीब दो संविदाकर्मी श्रीराम पटेल 25 वर्ष और अमित साहू 24 वर्ष मैनटेनेस कार्य के लिए सब स्टैशन के खंबे पर चढ़े हुये थे। इस दौरान बिजली के तार से निकले करेंट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। 

 

 

हादसा इतना जबदस्त था कि, करेंट की लगने से श्रीराम पटेल का पूरा शरीर बुरी तरह जलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य कर्मचारी अमित साहू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खंभों पर चढ़कर 24 साल का श्रीराम पटेल काम कर रहा था। इतने में अचानक किसी ने लाइन की बिजली सप्लाई को ऑन कर दिया। चंद सेकेंड्स में ही श्रीराम को तेज झटका लगा। जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली और श्रीराम का शरीर वहीं खंभे पर अकड़ गया।

 

 

JE निलंबित

 


इसी दौरान दूसरा कर्मचारी अमित साहू नीचे गिर गया, उसे भी चोटें आईं हैं। हादसे के बाद हड़बड़ाकर कर्मचारियों ने सब स्टेशन की बिजली बंद की और श्रीराम के शव को खंभे से उतारा गया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक श्रीराम कवर्धा का रहने वाला था। घायल कर्मचारी अमित आरंग का निवासी है। बिजली विभाग की टीम दोनों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी है। इस मामले में बिजली विभाग ने जूनियर इंजीनियर(JE) अभिषेक चंद्राकर को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया है।

 

 

मौके से अधिकारी खिसक गए

 


अपनी मांगों को लेकर परिजन से अधिकारियों की वार्तालाप विफल रही, अन्ततः अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन नही मिलने से नाराज परिजन शव लेने से इनकार किये जिसके बाद अधिकारी वहाँ से खिसकते गए।