CG सहायक आरक्षक की हत्या BIG NEWS: लाल आतंक की कायराना करतूत...मेला देखने गया था जवान...घात लगाए नक्सलियों ने गला रेतकर मार डाला…क्षेत्र में फैली सनसनी...जाँच में जुटी पुलिस……
Sukma Killing of CG Assistant constable ambushed by the Naxalites slitting their throats. अभी अभी बस्तर क्षेत्र से एक और आरक्षक की हत्या की खबर आई है। इस बार हत्या की यह वारदात सुकमा के कुकानार में हुई है।




(Killing of CG Assistant constable)
सुकमा 27 मार्च 2022। अभी अभी बस्तर क्षेत्र से एक और आरक्षक की हत्या की खबर आई है। इस बार हत्या की यह वारदात सुकमा के कुकानार में हुई है। सुकमा जिले में माओवादियों ने एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। सहायक आरक्षक सुकमा पुलिस लाइन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि जवान को उसी के गांव में मारा गया है। (Killing of CG Assistant constable)
वारदात शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह हत्या की जानकारी मिलते ही थाने के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामला कुकानर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सहायक आरक्षक लखेश्वर नाग अपने गांव बोदारास गया हुआ था। माओवादियों को लखेश्वर के गांव आने की जानकारी पहले ही लग गई थी।
इस लिए करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी गांव के ही आस-पास में रेकी करने लगे थे। जब सहायक आरक्षक गांव पहुंचा तो नक्सलियों ने मौका देखते ही उसे पकड़ लिया। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया था।(Killing of CG Assistant constable)