नाबालिक पीड़िता को भगाकर ले जाने वाले सभी आरोपीयो को पचपेड़ी पुलिस ने कड़ी मेहनत कर किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी गुजरात में आया पकड़ पढ़े पूरी खबर




अप.क्र.-124 / 2022 धारा 363 भादवि के तहत कार्यवाही मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। • नाबालिक पीड़िता के अपहृत कर्ता मुख्य आरोपी के साथ उनके अन्य सहयोगी आरोपी हुये गिरफ्तार। आरोपियों के नाम 1. खूबलू यादव उर्फ धर्मेंद्र पिता रोहित यादव उम्र 20 साल निवासी हरदी चौकी लवण थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ 2 दिलवाला यादव पिता माहित यादव उम्र 20 वर्ष निवासी हरदी चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार छ.ग. 3. राजाराम यादव पिता भूजबल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर 4. सुरज यादव पिता राजाराम उम्र 20 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ.ग. मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.08.2022 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 16 वर्ष की लड़की जो कक्षा 11वीं में पढ़ती है दिनाक 07. 07.2022 को सुबह 07:00 बजे घर के अन्य बच्चों के साथ स्कुल जाने के लिये घर से निकली दोपहर तक घर के तीन अन्य बच्चे वापस आ गये, बडी लड़की घर नहीं आयी प्रार्थी स्कुल जाकर पुछताछ किया तो बताये की 10:00 बजे छुट्टी लेकर चली गयी है। प्रार्थी के बड़ी लड़की के घर नहीं पहुंचने आस पास एवं रिश्तेदारी में पता किया कोई पता नहीं चला प्रार्थी की लड़की बिना बताये घर से कहीं बली गई है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 124 / 2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला अति संवेदनशील होने से उचित कार्यवाही एवं मार्गदर्शन हेतु श्रीमान पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय, श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण श्री रोहित झा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा, श्रीमति गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर उक्त बालिका का पता तलाश किया गया पता चला कि गुम बालिका सदेही खुबलु यादव उर्फ धर्मेन्द्र पिता जोहित यादव निवासी हरदी चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार के साथ में है। जिस पर संदेही के मोबाईल नंबर को सायबर सेल के माध्यम से पता किये जो लोकेशन रायपुर बताये पर थाना से टीम रवाना किया गया गुम बालिका व संदेही रायपुर से कहीं बाहर चले गये थे. कुछ दिन बाद गुम बालिका नये मोबाईल नंबर से अपने परिजनों से संपर्क की थी उक्त मोबाईल नंबर को सायबर सेल के माध्यम से पता किये जो लोकेशन सुरत गुजरात बताया जिस पर थाना से टीम गुजरात (सूरत) जाकर बालिका एवं संदेही खुबलू यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव को बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते बताया की 1 दिलवाला यादव 2. राजाराम यादव 3 सुरज यादव बालिका को ले जाने में सहयोग किये है उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना-अपना जुर्म स्वीकार किये प्रकरण में बालिका का कथन महिला अधिकारी से कराया गया बयान बाद आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 366,376.34 भादवि, 4, (1)(2) पोक्सो एक्ट जोड़ी गयी,उक्त आरोपियों को दिनांक- 15.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रधान आर रामबहोर सिन्हा, आरक्षक राकेश आनंद, हरिशंकर चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा ।