VIDEO- हॉट एक्ट्रेस ने 'टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी' गाने पर किया डांस.... छत्तीसगढ़ी गाने का बॉलीवुड भी दीवाना.... CG Song पर निया शर्मा के ठुमकों पर डोले फैन्स..... एक्ट्रेस ने मचाया धमाल.... देखें VIDEO....




...
डेस्क। टीवी की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निया शर्मा ने सुपरहिट छत्तीसगढ़ी गाने टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी.. गाने में डांस किया है।
निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डेली लाइफ के इंट्रेस्टिंग मोमेंट्स शेयर करती हैं। उनके सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। छत्तीसगढ़ी गानों का इन दिनों बॉलीवुड भी दीवाना हो गया है।
मुंबई के कलाकारों को भी सीजी गाने भाने लगे हैं। मुंबई की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक छत्तीसगढ़ी गाने पर इन्स्टाग्राम में धमाल मचा दिया है।
छत्तीसगढ़ी सॉन्ग टुरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी... गाने पर डांस करके निया शर्मा ने अपने छत्तीसगढ़िया फैंस को चौंका दिया है। निया शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गाने पर डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है। ये गाना छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित फिल्म मोर छइयां भुइयां में एक्टर अनुज शर्मा पर फिल्माया गया है। निया के वीडियो पर कई लोगों के फनी कमेंट्स भी आए हैं।
निया शर्मा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर किया। उनके साथ आर्टिस्ट शिविका प्रताप सिंह भी नजर आ रही हैं। निया ने बताया कि वे दोनों रिहर्सल कर रहे थे और इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम रील के लिए भी शूट किया। इस वीडियो के बैकग्राउंड में छत्तीसगढ़ी गाना 'टूरी आइसक्रीम खा के फरार हो गई' बज रहा है। दोनों के स्टेप्स भी काफी शानदार हैं।
निया शर्मा का इस तरह रीजनल गाने पर डांस करना फैंस को खूब भाया। फैंस ने ऐक्ट्रेस की तारीफ की। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख डाला है और लाइक कमेंट्स की भी झड़ी लगी हुई है।