CG- सांसद के बंगले में चोरी: राज्यसभा सांसद के सरकारी बंगले में घुसे चोर.... न नौकर, न सुरक्षाकर्मियों को चला पता.... सरकारी आवास से 5 लाख के गहने-नगदी पार.... जांच में जुटी पुलिस.....
Ambikapur crime news crime news Theft MP state Assembly Bunglow 5 lakh jewels cash cross official residence Ramvichar Netam




...
Ambikapur crime news, Theft in MP of state Assembly Bunglow: भाजपा नेता राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम (MP of State Assembly) के सरकारी बंगले में यहां होली की रात बंगले में घुसे चोरों ने 3 आलमारी तोडक़र हीरे की 2 अंगूठी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए। इस दौरान गार्ड गहरी नींद लेता रहा। होम केयर टेकर की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चोरी की वारदात के दौरान बंगले में मौजूद सुरक्षाकर्मी और नौकरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के बंगले का ताला तोड़ चोर 5 लाख के गहने और नगदी ले गए।
शहर में होली की रात चोरों ने 2 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। व्हीआईपी व्यक्तियों के घरों पर भी चोरों की आसानी से पहुंच इस बात की ओर इशारा करने लगे हैं कि वे कोई भी क्राइम कर सकते हैं। शहर के गांधी चौक से लगे इलाके में व्हीआईपी लोगों के लिए सरकारी बंगले बने हुए हैं। गांधी नगर क्षेत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का सरकारी बंगला है। वह इन दिनों बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि होली की देर रात बंगले का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए।
इसके बाद कमरे में रखी तीन अलमारियों का लॉक तोड़ वहां से, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने की चेन और 50 हजार रुपए चोरी किए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने इसे 5 लाख की चोरी बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि डेढ़ लाख की चोरी हुई है, लेकिन अभी चोरी गए सामान की लिस्ट नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में नौकर और सुरक्षागार्ड मौजूद थे, लेकिन होली का दिन होने के कारण सब अपने में ही मगन थे। इसके चलते उन्हें वारदात का पता ही नहीं लग सका। चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। चोर बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे।