Big News: CM के भाई के घर छापा.... मुख्यमंत्री के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड.... पूछताछ जारी.... जानें क्या है आरोप?.... सियासी हलचल तेज....

CBI raids on the locations of Chief Minister's brother CBI Raid on Rajasthan CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot house: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई (CBI) ने छापा मारा. फर्टिलाइजर घोटाले से जुड़े मामले में सुबह जयपुर स्थित अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की टीम पहुंची थी. इस टीम में पांच अधिकारी दिल्ली से और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं. फिलहाल सीबीआई टीम जांच में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अग्रसेन गहलोत घर पर ही हैं. (CBI (Central Bureau of Investigation) conducts a raid at residence of Rajasthan CM Ashok Gehlot's brother, Agrasen Gehlot in Jodhpur)

Big News: CM के भाई के घर छापा.... मुख्यमंत्री के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड.... पूछताछ जारी.... जानें क्या है आरोप?.... सियासी हलचल तेज....
Big News: CM के भाई के घर छापा.... मुख्यमंत्री के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड.... पूछताछ जारी.... जानें क्या है आरोप?.... सियासी हलचल तेज....

CBI raids on the locations of Chief Minister's brother

 

CBI Raid on Rajasthan CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot house: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई (CBI) ने छापा मारा. फर्टिलाइजर घोटाले से जुड़े मामले में सुबह जयपुर स्थित अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की टीम पहुंची थी. इस टीम में पांच अधिकारी दिल्ली से और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं. फिलहाल सीबीआई टीम जांच में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अग्रसेन गहलोत घर पर ही हैं. (CBI (Central Bureau of Investigation) conducts a raid at residence of Rajasthan CM Ashok Gehlot's brother, Agrasen Gehlot in Jodhpur)

 

वहीं सीबीआई की एक टीम उनके पावटा स्थित दुकान पर भी जांच के लिए पहुंची है. इससे पहले फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में अग्रसेन गहलोत के घर ईडी का छापा पड़ा था और पूछताछ की गई थी. वहीं सीबीआई की इस कार्रवाई के सियासी मायने भी निकाले जी रहे हैं. इस छापेमारी को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी का पूछताछ के विरोध में दिल्ली में किए जा रहे प्रदर्शन में सीएम अशोक गहलोत की सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है. (CBI Raid on Rajasthan CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot house)

 

 

फर्टिलाइज़र स्कैम (Fertilizer Scam) में जांच का सामना कर रहे अग्रसेन गहलोत के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. कई जगहों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. जानकारी है कि सीबीआई ने कई संदिग्धों पर नया मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने सुबह अग्रसेन गहलोत के जोधपुर आवास पर छापा मारा. अग्रसेन गहलोत उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं. (CBI Raid on Rajasthan CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot house)

 

आरोप है कि 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में उर्वरक का अवैध रूप से निर्यात किया गया था. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि ताजा भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई अभी और जानकारी का खुलासा नहीं कर रही है. ईडी ने भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (CBI (Central Bureau of Investigation) conducts a raid at residence of Rajasthan CM Ashok Gehlot's brother, Agrasen Gehlot in Jodhpur)