एक्ट्रेस का मर्डर: नामी सिंगर की अर्धनग्न हालत में क्षत-विक्षत मिली लाश.... शूटिंग के बहाने बुलाया.... फिर कर दी सिंगर की हत्या.... और फिर किया ये.....
Haryanvi singer and actress murdered, mutilated body found, two accused arrested Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered: दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हरियाणा की युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। अल्बम शूटिंग के बहाने आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। संगीत की हत्या मामले में तफ्तीश के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम रवि और नवीन है। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)




Haryanvi singer and actress murdered, mutilated body found, two accused arrested
Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered: दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हरियाणा की युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। अल्बम शूटिंग के बहाने आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। संगीत की हत्या मामले में तफ्तीश के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम रवि और नवीन है। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)
दिल्ली के द्वारका जिले में जाफरपुर इलाके में एक हरियाणवी सिंगर को म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए रोहतक ले जाकर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इन दो युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने संगीता उर्फ दिव्या को अगवा करने और फिर उसकी हत्या करने की बात कबूली। दोनों में से एक उसे दिल्ली से ले आया और उसे नशीला पदार्थ देकर मार डाला। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)
बाद में दोनों ने उसके शव को मेहम थानाक्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया, जहां से पुलिस ने शव बरामद किया। संगीता की हत्या के मामले में मेहम थाने में रिपोर्ट दर्ज है। उसका शव रोहतक में संरक्षित रखा गया था और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। संगीता घर से निकली थी लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। परिजन ने दिल्ली पुलिस में अपरहण का मामला दर्ज कराया था। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)
संगीता के गायब होने की एफआईआर आईपीसी की धारा 365 के तहत जेपी कलां थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मेहम, हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। युवा गायिका संगीता उर्फ दिव्या को आरोपियों ने एक साजिश के तहत हरियाणा के भिवानी इलाके के मेहम में उसकी हत्या कर दी। संगीता दिल्ली के जफराबाद इलाके में रहती थी। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)
आरोपियों ने उसे मेहम इलाके में एक गाने का अल्बम शूट करने का ऑफर देकर बुलाया गया था। उसी दौरान आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसके शव को नेशनल हाइवे के किनारे छुपा दिया। संगीता हरियाणवी संगीत में माहिर थीं। वह अक्सर अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया करती थीं। 21 मई को वह दिल्ली स्थित अपने आवास से अपने परिजनों को यह बोलकर निकली थी कि वो भिवानी एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग के लिए जा रही है और देर शाम तक आ जाएगी। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)
लेकिन दो दिनों के बाद उसके मौत की खबर पुलिस द्वारा दी गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जाफरपुर कलां थाना के बाहर संगीता का पार्थिव शव रखकर बैठ गए और पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने संगीता को जहर खिलाया था फिर उसकी गला घोंटकर हत्या की और शव को सड़क पर फेंक दिया। (Haryanvi singer and actress Sangeeta Divya Indora murdered, mutilated body found, two accused arrested)