15 मजदूरों की मौत: भीषण हादसा, बस और ट्राली की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 घायल, दिवाली मनाने घर जा रहे थे, JCB से बस काटकर निकाले शव....
bus-trolley truck collision, 15 people died, 40 injured, 19 critically injured MP, Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल हुए हैं. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया.




bus-trolley truck collision, 15 people died, 40 injured, 19 critically injured
MP, Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 की मौत और 40 घायल हुए हैं. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया.
यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी. रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस का एक्सीडेंट हुआ है. प्रशासन को बचाव अभियान करने का और जरूरत के हिसाब से सभी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के रीवा में हए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है. म.प्र. के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है. रीवा कलेक्टर ने कहा की ऐसा लगता है कि इस ट्रक का सामने वाले ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टक्कराई. बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे.