CG:बेमेतरा में लंबे अंतराल के बाद नगर सहित अंचल में हुई झमाझम बारिश..बेमेतरा में.नाली साफ सफाई नही होने वार्डो सहित कालोनी में भरा पानी हो रहा है आने जाने में परेशानी




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:शहरी क्षेत्र के नालियों से नियमित पानी का बहाव नहीं होने के कारण अनेक वार्डो में जलभराव की स्थिति बनी हुई है बीती मध्यरात्रि से नगर एवं आसपास के गांव में अच्छी बारिश हुई। बुधवार दिन में भी बारिश जबरदस्त रही जिससे दिनभर झड़ी जैसा माहौल बना रहा मौसम अनुकूल वर्षा हो जाने से खेती किसानी की कार्य में तेजी आ गई और किसानों में हर्ष का माहौल है बुधवार को दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे तथा बूंदाबांदी का दौर जारी था मानसूनी वर्षा। का नगर सहित अंचल में यह पहला अवसर था दरअसल में वर्षा पर्याप्त नहीं होने के कारण। रोपा बियासी का काम प्रभावित हो गया था बारिस। से खेती के कार्य में तेजी आएगी। बुधवार को दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी था जिससे सामान्य कामकाज तथा व्यवसाय भी प्रभावित रहे शुरुआती दौर में हल्की फुल्की बारिश से खुर्रा बोनी करने वाले अधिकांश किसान धान की बुवाई कर चुके थे बीते करीब दस 11 दिनों से लगातार तेज धूप होने के कारण धान के पौधों की बढ़ोतरी रुक गई थी बीती माध्य रात्रि में। हुए बारिश की पश्चात धान फसल को भारी फायदा होने का अनुमान है
*निचली बस्ती और अनेक वार्डों में भरा बारिश का पानी*
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निचली बस्ती में निवास करने वाले घरों के अलावा अनेक वार्डों में बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे सड़कों में आवागमन में भी दिक्कत हो रही है नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे नगर पालिका के अधिकांश गलियों में बारिश का पानी भरा हुआ है आसपास के घर मालिकों को पानी की निकासी नहीं होने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश की पानी निकासी नहीं हो पाने से बाजार पारा, बीच पारा, कुर्मी पारा, ब्राह्मण पारा, नयापारा इत्यादि वार्डों के निवासियों को बारिश के उपरांत सड़क और गलियों में भरे पानी के कारण दिक्कतें होने लगी है