भीम रेजिमेंट द्वारा साजा मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला दहन 19 अक्टुबर को ,साजा बस स्टैंड आज साजा एसडीएम एवं थाना में ज्ञापन सौंपे

भीम रेजिमेंट द्वारा साजा मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला दहन 19 अक्टुबर को ,साजा बस स्टैंड आज साजा एसडीएम एवं थाना में ज्ञापन सौंपे

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ब्लाक इकाई साजा ( गैर राजनैतिक संगठन ) के ब्लाक अध्यक्ष हेमंत बंजारे के नेतृत्व में दिनांक 19 अक्टुबर 2021 को समय 12 बजे बस स्टैण्ड साजा के सामने में जन विरोधी नीती व चुनावी वादेकर जनता को ठगने , बढती मंहगाई , आरक्षित वर्ग के साथ हो रहे विभिन्न योजनाओ नियुक्तियो मे भेदभाव व महिलाओ के उपर हो रहे अपराध , बेरोगारी की समस्या विभिन्न मुद्दो से जुडे नारे बाजी के साथ राज्य सरकार के पुतला दहन किया जायेगा  
जिसका सुचना साजा एसडीएम कार्यालय एवं साजा थाना में दिया गया इस दौरान मुख्य रूप से किशोर नवरंगे प्रदेशाध्यक्ष भीम रेजीमेंट स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष साजा हेमंत बंजारे ब्लॉक प्रभारी साजा मुकेश टंडन राहुल बांधे रेखराम सोनवानी दिनेश मनहरे आनंद सोनवानी दिलहरण कुर्रे संदीप एवम् कार्यकर्ता गण उपस्थित थे