यस्थ समाज जगदलपुर ने चित्रगुप्त मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया...

यस्थ समाज जगदलपुर ने  चित्रगुप्त मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया...
यस्थ समाज जगदलपुर ने चित्रगुप्त मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया...

चित्रगुप्त मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

यस्थ समाज जगदलपुर

जगदलपुर : आषाढ़ शुक्ल, 10 जुलाई को स्थानीय  चित्रगुप्त मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कायस्थ समाज जगदलपुर के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

 वार्षिकोत्सव के अवसर पर सुंदर रूप से सजे मंदिर में सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे भगवान चित्रगुप्त  का 108 पुष्पों से अभिषेक पश्चात पूजन व आरती कर भगवान को अलग-अलग फलों का और मिष्ठान का भोग लगाया गया।


 

संध्या 4:00 बजे से संकीर्तन मंडली के द्वारा सुंदरकांड पाठ का गायन करते हुए भजन संध्या का आयोजन भी किया गया तथा शाम को विशेष हवन व पूजन करते हुए भगवान  चित्रगुप्त  की महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाज के सदस्य उपस्थित रहे।