CGबेमेतरा:संभागीय सम्मेलन में और ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने की बनेगी रणनीति : बंशी पटेल...दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन में जिले के पदाधिकारियों के शामिल होने का किया अपील




संभागीय सम्मेलन में और ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने की बनेगी रणनीति : बंशी पटेल जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा
दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन में जिले के पदाधिकारियों के शामिल होने का किया अपील
संजू जैन (7000885784)बेमेतरा=आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन 8 जून को बाईपास रोड स्थित चौहान इंपीरियल होटल भिलाई दुर्ग में प्रातः 11बजे किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेस कमेटी की महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस के सचिव,संयुक्त सचिव एवं प्रदेश प्रभारी गण चंदन यादव, सप्तगिरिशंकर उल्का, विजय जांगिड़, मंत्री रविंद्र चौबे, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सहित समस्त मंत्रीगण, समस्त लोकसभा सांसद व राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, पारस चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस के रीती नीतियों सिद्धांतों एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं सहित केंद्र की मोदी सरकार के विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु आगामी विधानसभा चुनाव में और अधिक मजबूती के साथ एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ मजबूत सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने संभागीय सम्मेलन में बेमेतरा जिले के समस्त विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा,संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभापति, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्षगण, निगम,मंडल,बोर्ड के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण, कृषि उपज मंडी व सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीओ को उपस्थिति की अपील की है।