सड़क दुर्घटना में दो लोगों को आई गम्भीर चोट .... मौके पर पहुची संजीवनी एम्बुलेन्स 108 बनी जीवन दायनी...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सड़क दुर्घटना में दो लोगों को आई गम्भीर चोट .... मौके पर पहुची संजीवनी एम्बुलेन्स 108 बनी जीवन दायनी...
सड़क दुर्घटना में दो लोगों को आई गम्भीर चोट .... मौके पर पहुची संजीवनी एम्बुलेन्स 108 बनी जीवन दायनी...

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

 भैयाथान  -  सुरजपुर-भैयाथान मुख्यमार्ग मसिरा के पास में आज एक सड़क  दुर्घटना हुआ जिसमें दो व्यक्ति लोग घायल हो गए।
ओड़गी ब्लॉक के ग्राम खोंड से सुरजपुर आ रहे लगभग 1 बजे दिन में एक बाइक में 2 लोग सवार थे  तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई, जिससे रामकुमार 45 वर्ष को पैर में गंभीर चोट आया जिसके कारण पैर टूट गया था जिससे नही चल पा रहा था और जय प्रकाश 28 वर्ष को को भी सीने में चोटें आई, इस हादसा को देखकर राहगीर संतोष ने फिर टोल फ्री नम्बर 108 में फोन करके एम्बुलेंस की सहायता मांगी तो जिला अस्पताल सुरजपुर की एम्बुलेन्स मौके पर पहुँची।अंदरूनी चोट लगने से रामकुमार बेहोश हो गया था।
        केस मिलते ही सुरजपुर  लोकेशन1 के कर्मचारी ईएमटी ओमप्रकाश कुशवाहा व चालक फुलेंद्र यादव दोनों ने ततपरता दिखाते हुए दुर्घटना स्थल पहुँच कर सबसे पहले एम्बुलेंस में घायल व्यक्तियों को शिफ्ट कर टूटे पैर को स्पोट किये व प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल सुरजपुर लाया गया जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में जहां उपचार जारी है।

जिला प्रबंधक दिनेश तनवर कहते है कि :-
सुरजपुर जिले में अभी 10 संजीवनी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस चल रही है जिसमे सभी ई एम टी व पायलट ईमानदारी से कार्य कर रहे है और हर प्रकार के केस को कुशलता के साथ हैंडल कर अस्पताल ले जाते है आज तक किसी प्रकार का कोई शिकायत का मौका नही देते है इसलिए मुझे भी सुरजपुर में कार्य करने में खुशी हो रही है।