थाना कोड़ेनार अंतर्गत,पीड़ित महिला व उसकी माँ एवं भाई को धर्म आधार बना चप्पलो के साथ बेदम किया गया पिटाई, थाना मे शिकायत ना करने की दी गई धमकी, पीड़ित द्वारा शिकायत किये आज चौथा दिन, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ, कब थमेगा बस्तर मे धर्म के नाम पर यह मारपिट का आतंक - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म,




थाना कोड़ेनार अंतर्गत,मसीही मानने के कारण धर्म आधार बना, महिला को चप्पल के साथ बेदम पिटाई किया गया की कानो से निकला खून, पीटने के बाद नेतागिरी का धौंस दिखाते हुवे कहा गया जाओ रिपोर्ट करो, पीड़ित द्वारा आवेदन दिए आज चौथा दिन, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं, बस्तर मे कब थमेगा यह तालीबानी राज, तत्काल थाना करें कार्यवाही अन्यथा होगा विरोध प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म
थाना कोड़ेनार अंतर्गत,पीड़ित महिला व उसकी माँ एवं भाई को धर्म आधार बना चप्पलो के साथ बेदम किया गया पिटाई, थाना मे शिकायत ना करने की दी गई धमकी, पीड़ित द्वारा शिकायत किये आज चौथा दिन, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं क्यूँ, कब थमेगा बस्तर मे धर्म के नाम पर यह मारपिट का आतंक - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया हैँ की दिनांक 17/08 2024 सुबह लगभग 9:00 बजे थाना कोड़ेनार अंतर्गत उक्त गाँव के कुछ लोगो द्वारा पीड़ित महिला व उसकी माँ एवं भाई को घर के बाहर बुला करके सार्वजनिक तौर से मारपीट किया गया, एवं अभद्र व्यवहार किया गया, इस घटना में पारिवारिक चर्चा और विवाद में दखल देते हुए बाहर के लोगो ने आक्रामक व्यवहार करते हुए धर्म को आधार बना क्यूंकि यह पीड़ित लोग मसीही येशु को मानते हैँ और इसी वजह से इनके साथ बेदम मारपीट किया गया।
भवानी नें बताया हैँ की पीड़ित महिला के अनुसार (गायत्री ठाकुर) और इनके भाई के बीच में पारिवारिक विवाद के दौरान इस पीड़ित महिला को , इनका छोटा भाई भुनेश्वर ठाकुर एवं इनकी माता श्रीमती गीता ठाकुर बीच में बचाव करने आये, तभी ग्राम निवासी पिलुराम ठाकुर, संतोष ठाकुर, जगबंदु ठाकुर, नारायण ठाकुर ( मंडल अध्यक्ष बास्तानार) और अन्य ग्रामीण लोगो के द्वारा इनके भाई भुनेश्वर ठाकुर को बहुत ज्यादा मारा गया,इनके भाई ने बचने की बहुत कोशिश की लेकिन ग्रामीण आक्रोशित भीड़ ने उसे नही छोड़ा | इनकी माता, और इनका भाई भुनेश्वर ठाकुर को बचाने की भरसक कोशिश किए उसी दौरान निवासी नारायण ठाकुर ने इनकी माँ और भाई को चप्पल से बेदर्दी से पीटा जिससे इनकी माता के कान से खून बहने लगा | जब मारपीट शांत हुआ तब पिलुराम ठाकुर ने पुलिस को शिकायत या रिपोर्ट करने पर और भी ज्यादा मारने की धमकी दी,नारायण ठाकुर ( मंडल अध्यक्ष बास्तानार) ने अपनी धौस दिखाते हुए कहा जाओ मेरे खिलाप पुलिस में रिपोर्ट करो।
वही भवानी नें घटना की कड़ी निंदा करते हुवे कहा हैँ की इस प्रकार से धर्म को आधार बना, आजाद देश मे खुलेआम संविधान की हत्या करते हुवे बेबस कमजोर लोगो का उनका मौलिक अधिकार गैर कानूनी व गैर संवैधानिक रूप से छिना जा रहें हैँ, समय रहते सम्बंधित थाने मे शिकायत करने के बावजूद आज चौथा दिन होने को हैँ कोई एक्शन नहीं क्यूँ, आखिर यह भाजपा की सरकार मे कोई कार्यवाही क्यूँ नहीं।
वही भवानी नें कहा हैँ की सभी पीड़ितों को घर से और गाँव से निकल जाने को कहा गया, एवं बुधवार तक यानी आजका का समय दिया गया है | गाँव छोड़के न जाने की स्थिति में यह धमकी दी गई है, की गाँव के लोगो द्वारा पिटवाया और पीड़ितों के खिलाप कठौर कदम उठाया जायेगा, यह खुलेआम गैरकानूनी फरमान, गैर संवैधानिक फरमान बेहद चिंता का विषय हैँ।
भवानी नें कहा हैँ की स्पष्ट रूप से पीड़ित महिला नें कहा हैँ की यह अपने ही घर में असुरक्षित और भयभीत हैं, एवं जान का खतरा महसूस कर रहे है । इनके एवं इनके परिवार को भविष्य में किसी भी प्रकार की क्षति पहुँचती हैं तो अग्रलिखित व्यक्ति इसके जिम्मेदार होंगे जिनका नाम इस प्रकार हैँ - पिलुराम ठाकुर, नारायण ठाकुर, संतोष ठाकुर, जगबंदु ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, गुन्नू ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर।
भवानी नें कहा हैँ की तत्काल थाना कोड़ेनार मामले को संज्ञान लेते हुवे कार्यवाही करें अन्यथा, विरोध प्रदर्शन झेलने त्यार रहें, बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगे हमारे लोगो का संवैधानिक अधिकारी का हनन।