CG:देऊरगांव की जय गोंडवाना महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को पूर्व संसदीय सचिव बाफना ने किये सम्मान




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के तहत साजा विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत देऊरगांव की जय गोंडवाना महिला स्वयं सहायता समूह के स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए मिशाल प्रस्तुत किया था इससे प्रभावित होकर पूर्व संसदीय सचिव व साजा विधानसभा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना उनके गृह ग्राम देऊरगांव जाकर सम्मानित किया इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे जिसे संबोधित करते हुए बाफना ने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने व समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए सभी प्रकार से सहयोग करने की बात कही बाफना ने समूह के अध्यक्ष शांति नेताम व सभी सदस्य कलिंद्री,हीना नेताम,तिजिया, विश्वासा, द्रोपती, रामहिन, शुक्रवारो, इंद्राणी व जामिन को वस्त्र ,आभूषण व मिठाई देकर सम्मानित किए इस मौके पर पंचायत सचिव नमिता लहरी,परपोडी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर,सतीश जैन नागेश चौबे ,अशोक मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि विष्णु वर्मा व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे