सरपंच की पहल से साप्ताहिक बाजार का बढ़ा सौंदर्य, खरीददार सहित व्यवसाय में हो रहा वृद्धि

सरपंच की पहल से साप्ताहिक बाजार का बढ़ा सौंदर्य, खरीददार सहित व्यवसाय में हो रहा वृद्धि

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव का है महत्वपूर्ण योगदान

लखनपुर सितेश सिरदार:–जब एक जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को लग्न एवं मनसे निर्वहन करें तो समाज सहित गांव का विकास सही राह पर साथ-साथ पंचायत की आर्थिक आय में भी वृद्धि होती है इसी तारतम्य में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराकला के सरपंच लोकनाथ उर्रे के पहल से वर्षों पूर्व से लग रही साप्ताहिक बाजार में सौंदर्यीकरण एवं विस्तार का कार्य हुआ है l ज्ञात हो कि लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराकला में मंगलवार को हर सप्ताह सप्ताहिक बाजार लगता है जिससे बाजार शुल्क अर्जित की जाती है जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लगाया जाता है इसी सप्ताहिक बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए बाजार के किनारे पड़ी व्यर्थ जगह जहां कई प्रकार की झाड़ी उगा हुआ था जिसका सौंदर्यीकरण के लिए क्षेत्र के प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह देव को अवगत कराए जाने के बाद इन जनप्रतिनिधियों के पहल से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कर समतलीकरण एवं झाड़ी की कटाई कार्य किया गया बाजार में खरीदार के आवागमन के लिए मिट्टी युक्त सड़क का निर्माण किया गया जिससे बाजार के खरीददार सहित व्यवसायियों के लिए एक आकर्षक का केंद्र बना हुआ है जिसकी तारीफ क्षेत्र के लोग काफी कर रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीणों एवं राहगीरों व्यवसायियों का कहना है की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा जिस प्रकार से साप्ताहिक बाजार को और व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है इससे ग्राहक सहित व्यवसायियों को काफी सुविधा मिल रही है साथ ही दुकानदारों एवं खरीदारों की संख्या में सुविधा होने के कारण बढ़ रहा है जिससे पंचायत के आर्थिक आय में भी वृद्धि हो रही है यह सब कार्यों में लोकनाथ उर्रे सरपंच, रमेश साहू युवा नेता, रवि पैकरा उपसरपंच, ज्ञान प्रसाद यादव, कपूर चंद्र साहू, गौरी मरावी ,कपिल देव ,शिवरतन, पीला राम, शिवलाल साहू, राजेंद्र गहरवार, फेकू सिंह, जयचंदन पैकरा ,ईश्वर सिंह ,मुरारीलाल, गौरी साहू, सुखराज एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत लोगों का भी काफी सहयोग रहा|