खेल प्रेमी एवं युवा नेता जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने खिलाड़ियों को वितरण किए फुटबाल जर्सी




दोरनापाल - सुकमा जिले के खेल प्रेमी एवं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा युवाओं के खेल भविष्य को निखारने के लिए समय समय पर हर तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहते हैं। और खिलाड़ियों को जरूरत पढ़ने पर तत्काल जरूरत के सामान और हर सुविधा मुहैया कराते हैं।
दोरनापाल के फुटबाल टीम के खिलाड़ियों के पास जर्सी न होने की जानकारी जैसे ही जनपद उपाध्यक्ष देवा को मिला तो देवा ने तत्काल फुटबाल खिलाड़ियों के लिए जर्सी रायपुर से ऑर्डर कर मंगवाया ।
दर्जनों युवा फुटबॉल के खिलाड़ियों को खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए नगर पंचायत दोरनापाल में फूटबॉल और जर्सी का वितरण जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा द्वारा किया गया।
जर्सी वितरण करने के पश्चात देवा ने कहा मनोरंजन के साथ शारीरीक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। जीवन के लिए भोजन की जरूरत है वैसे ही मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। युवा वर्ग खेल को कैरियर के रुप में अपना सकते हैं।
नए जर्सी पहन कर खिलाड़ियों के साथ स्वयं उपाध्यक्ष देवा भी मैदान में फुटबाल मैच खेलने उतरे । खिलाड़ियों ने मैदान में अपने साथ खेलता देख काफी उत्साहित हुए।
सभी खिलाड़ियों ने माड़वी देवा का आभार व्यक्त किया।