वाड्रफनगर ब्लॉक इकाई स्वास्थ्य संघ के साथ मितानिनों ने अनुविभागीय अधिकारी के विरुद्ध फूंका विगुल , जुलुस निकालकर स्थानांतरण हेतु चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिनों ने एसडीएम शशि चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलकर किया विरोध प्रदर्शन , नगर में जुलुस भी निकाले । कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने व अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए वाड्रफनगर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शसांक गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम के ट्रांसफर की मांग किया गया ।
जिले में इन दिनों आयुष्मान भारत त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें 3 जून से लेकर 10 जून तक कैंप लगाकर व डोर टू डोर जाकर विभाग के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा आम लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों का आरोप है कि एसडीएम कार्य के दौरान दुर्व्यवहार करते हैं ।
शिविर स्थल पर पानी की समस्या बताए जाने पर उन्होंने कुछ कर्मचारियों को निम्न स्तर का बताकर बातचीत से मना कर था । इस बात से नाराज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने वाड्रफनगर बीएमओ को ज्ञापन सौंपकर उच्च अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए एसडीएम को हटाने की मांग की है ।
मामले में जब एसडीएम शशि चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी कार्य करने में कोताही बरतते हैं, और निजी क्लीनिक भी संचालित करते हैं, जिस पर हमने नोटिस भी दिया है. शासन के मंशानुरुप पूरे विकासखंड में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करा रहे हैं, जिससे कुछ कर्मचारियों का निजी क्लीनिक बाधित हो रहा है. यही वजह है कि वे गुटबाजी कर ऐसा षड्यंत्र रच रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा की बीएमओ के साथ सभी डॉक्टर , सुपरवाइजर , एनएम एवं मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के सहयोग से वाड्रफनगर आयुष्मान त्यौहार का सफल संचालन हो रहा है ।