नगरीय निकाय चुनावों के साथ पंचायत चुनाव में दमखम दिखायेगी जनता कांग्रेस जोगी पार्टी...




नगरीय निकाय चुनावों के साथ पंचायत चुनाव में दमखम दिखायेगी जनता कांग्रेस जोगी पार्टी
जनता दरबार मे जिला बस्तर की बैठक संपन्न, जन सरोकार यात्रा को लेकर निकाय और पंचायत में सघन दौरा घर घर पहुँचेगी पार्टी
16 अगस्त से शहर के सड़कों में और 25 से गाँव में जनता तक पहुँचेगी पार्टी - सन्तोष सिंह
जगदलपुर : नगरीय निकाय चुनाव के संदर्भ एवं चुनाव में अपना दम खम दिखाने ,पार्टी की भूमिका इस हेतु रणनीति बनाने जनता कांग्रेस पार्टी बस्तर जिले की बैठक पूरे जोश-खरोश के साथ आज पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकारी मोर्चा के प्रमुख सयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में स्थानीय जनता दरबार मे संपन्न हुई।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी विधानसभा प्रभारी श्री संतोष सिंह ने बताया कि बैठक में बस्तर जिले के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रमुख सारे महिला कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं । इस अवसर में श्री नवनीत चांद ने कहा कि श्रेष्ठ बस्तर का विकास हमारा लक्ष्य रहा है आगत चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति और जय से हम जनता के लिए सदन में लड़ाई लड़ेंगें यह निश्चित है ।उन्होंने कहा कि यहां सत्ता में कांग्रेस भी रही और भाजपा भी पर जिले के साथ शहर की बदहाली सबके सामने है अब समय है कि अपनी हित साधने वालों को जनता सबक सिखाएगी। बैठक में सभी ने अपना विचार रखा।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सघन दौरा एवं विधानसभा स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर लगातार दौरे के साथ जनता को राजनीतिक पार्टियों के नाकामियों को लेकर जनता की तकलीफों को साथ लेकर एवं जनता के हित के लिए कार्य करने की रणनीति बनी । जारी विज्ञप्ति में श्री नवनीत ने बताया 16 अगस्त से पार्टी जनता तक पूरी तैयारी से पहुँचेगी वहीं 25 अगस्त से पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर जिले के विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा पार्टी करेगी ऒर ग्रामीण आदिवासियों तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर सतोष सिंह,प्रीतम नाग विजेंद्र नाथ जैन श्रद्धा कुमारी,गायत्री ठाकुर तुलसी ठाकुर,प्रिया यादव गोल्डी नाक,राजतिलक,रेहान नाग, सनी,चेतन गवाल,शंकर लाल कश्यप, भूटान दास, अर्जुन सोनी,किरण नाग नीलांबर भद्रे, दीपक दास, अमित, राज तिलक, राहुल सिंह,बंटी जेम्स, धंसिंग बघेल, हेमंत दास आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।