जमगला के ग्रामीणों ने खराब केवल एलटी तार को बदले जाने हेतु कार्यपालन अभियंता के नाम जे ई लखनपुर को सौंपा ज्ञापन।

जमगला के ग्रामीणों ने  खराब केवल एलटी तार को बदले जाने हेतु कार्यपालन अभियंता के नाम जे ई लखनपुर को सौंपा ज्ञापन।
जमगला के ग्रामीणों ने खराब केवल एलटी तार को बदले जाने हेतु कार्यपालन अभियंता के नाम जे ई लखनपुर को सौंपा ज्ञापन।

लखनपुर सितेश सिरदार:– बरसात समय में आए दिन बिजली की समस्या से लोग परेशान रहते हैं तथा बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि बिजली नहीं होने से लोगों के रोजमर्रा की चीजों पर भी काफी असर पड़ता है इसी प्रकार लखनपुर क्षेत्र के जमगला क्षेत्र में भी बिजली की समस्या बरसात के मौसम में काफी ज्यादा रहती है इसको देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने कुछ समस्याओं को लेकर बिजली विभाग को अवगत कराते हुए सुधार करवाए जाने की मांग की है ज्ञात हो कि जो जमगला के महुआ टिकरापारा में वचन पैकरा घर से शिव वचन घर तक का एलटी केबल तार काफी दिन पूर्व विद्युत विभाग के द्वारा लगाया गया था जो अब काफी खराब होने से शार्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है तथा शार्ट सर्किट होने से आए दिन घंटे भर लाइट नहीं रहती है जिससे बिजली से चलाए जाने वाली मशीनों को चलाना मुश्किल हो जाता है एवं बजरंग घर के पास केबल तार जो बेतरतीब तरीके से लटका हुआ है उस पर सुधार करना वर्तमान में अनिवार्य है क्योंकि कुछ दिन पूर्व उस बेतरतीब तरीके से लटके हुए तार पर मवेशी के लटक जाने से उसकी जान चली गई यहां लोग बरसात में काफी आना-जाना करते हैं यहां भी आने वाला समय में बड़ी घटना हो सकती है इन दोनों समस्याओं को देखते हुए गांव के ग्रामीणों के द्वारा कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग अंबिकापुर के नाम लखनपुर कनिष्ठ अभियंता शादाब खान को ज्ञापन सौंपकर जल्द केबल तार को बदलवाए जाने की मांग की है इस ज्ञापन सौंपने के तुरंत बाद प्रमुखता से ध्यान देते हुए जेई शादाब खान ने लाइनमैन को सर्वे कर तुरंत जानकारी देने का निर्देश भी दिया तथा जेई शादाब खान के द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही गई है इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र पैकरा महासचिव गुंजन सारथी राजेंद्र कुमार राजेश प्रसाद गुप्ता उपसरपंच सनीराम चंदन गिरी सुरेश कुमार दीपक कुमार शिव कुमार गुप्ता राजेश कुशवाहा सहित अन्य ग्रामवासी के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है।