बूढ़ीखार हाई स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत् बांटे गए 42 साइकल मनाया गया संविधान दिवस संस्था प्रभारी को मिला बधाई पढ़े पुरी खबर




बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज संविधान निर्माण दिवस के अवसर पर कक्षा नवमीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया।
माँ सरस्वती एवं डाँ भीम राव अम्बेडकर को नमन, पूजन करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजेश्वर भार्गव, विशिष्ट अतिथि श्री अश्विनी भारद्वाज, बीईओ मस्तूरी, सरपंच श्रीमती गोमती श्याम भैना, एबीओ कौशिक की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के सभी कर्मचारी, बच्चों को संविधान प्रस्तावना का वाचन कराते हुए शपथ दिलाया गया। साथ में शासन की महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती योजना के तहत कक्षा नवमीं के 42 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख के आर रजक ने सभी बच्चों को संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ,संस्था की आवश्यकता में कमी को बताते हुए कहा कि बच्चों को सायकल मिलने से स्कूल की दूरी कम हुई है साथ ही पढ़ने वाले लड़कियों की संख्या में वृद्वि हुई है। मुख्य अतिथि भार्गव ने स्कूल की समस्या को दूर करने एवं अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को 15 अगस्त में प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। कार्यक्रम का संचालन आर एस महिलांगे सर ने किया।संस्था के सभी सदस्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे वही आपको बताते चलें कि आज संस्था प्रभारी केआर रजक जी का जन्मदिन भी था यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाए दी