स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व...स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे सुनिश्चित-कलेक्टर

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व...स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करे सुनिश्चित-कलेक्टर

*सुकमा 06 अगस्त 2021/* कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय पूर्ण आयोजित करने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मिनी स्टेडियम सुकमा में 15 अगस्त को गरिमापूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह के आयोजन के लिए बैठक में अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

               कलेक्टर ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बैठक व्यवस्था पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। सभी आगंतुको को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए समारोह की तैयारी की जाए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य समारोह में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साउंड सिस्टम, पेयजल, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्वच्छता, आमंत्रण पत्र, प्रशस्ति पत्र, आदि की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होने कोविड संक्रमण के मद्देनजर समारोह स्थल पर थर्मल स्केनर, मास्क व सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। 

            मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और मुख्यमंत्री का आम जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। पुलिस बल सहित विभिन्न टुकड़ियो द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी। 

*अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को*

     15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को किया जाएगा। कलेक्टर ने इस दौरान सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में वनमण्डलाधिकारी, सीईओ जिला पंचायत, पुलिस विभाग के अधिकारी गण सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।