मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण।

मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण।
मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण।

लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:– मानव धर्म के प्रणेता एवं प्रख्यात संत सदगुरुदेव सतपालजी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अगस्त 2024 से निरंतर मिशन एजुकेशन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंड बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुँचाया जा रहा है। पिछले वर्ष तक समिति द्वारा 10 लाख बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुँचाया जा चूका है अभी इस महीने जिला सरगुजा द्वारा 978 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज माननीय विधायक लुंड्रा प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक शाला ईरगँवा के 121 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा "शिक्षित बच्चे शिक्षित राष्ट्र" के संकल्प को लेकर आभाव को कम कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सहयोग कर अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय विधायक प्रबोध मिंज जी ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि सतपालजी महाराज और उनकी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति पूरे भारतवर्ष में अनेक सेवा कार्य करते हुये शिक्षा को प्रोत्साहित करने के यह पुनीत कार्य कर रही है यह प्रसंशनीय है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, प्रधान पाठक शिवकुमार, शिक्षक जमवती, ग्राम सरपंच प्रहलाद सिंह, सुहाँग प्रसाद प्रजापति, समिति के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता, धनीरामजी, हरिप्रसाद प्रजापति जी, जगदीश प्रजापति जी, जिला प्रधान संतराम राजवाड़े जी, सरोज प्रजापति, हीरा राजवाड़े उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन मानव सेवा दल प्रान्त संयोजक राजेश्वर सिंह किया। स्कुल के सभी शिक्षक एवं ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।