CG:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल बेरला में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया..तंबाकू से होने वाले हानिकारक के बारे में विस्तार से प्राचार्य अर्चना साव ने बताये
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया..इस मौके पर प्राचार्य अर्चना साव ने बच्चों को नशा रहित जीवन व्यतीत करने को प्रेरित किया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। वहीं, स्कूल में सेमिनार करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने का संदेश दिया गया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल बेरला के शिक्षक डा.राजेंद्र पाटकर ने नशे विशेषकर तंबाकू के सेवन से सेहत पर पड़ने वाले बुरे असर की जानकारी दी। आगे कहा कि किस तरह तंबाकू न सिर्फ इसका सेवन करने वाले इंसान ही नहीं बल्कि उसके परिवार की जिंदगी को नर्क बना देता है। बड़े सरल ढंग से बताया गया कि किस तरह नशे धीरे-धीरे हमारे शरीर को मिट्टा बना देता है। बताया गया कि निकोटिन हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है। जिससे छूटना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। हमें चाहिए कि हम ऐसी चीजों से दूर रहें। इस मौके पर विद्यार्थियों सहित स्कूल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे
