CG:बेमेतरा में निःशुल्क मेगा मेमोरी सेमिनार....अब याद करना होगा बहुत आसान....21 अक्टूबर शनिवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे रसोई रेस्टोरेंट हॉल में....22 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान महाविद्यालय में

CG:बेमेतरा में निःशुल्क मेगा मेमोरी सेमिनार....अब याद करना होगा बहुत आसान....21 अक्टूबर शनिवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे रसोई रेस्टोरेंट हॉल में....22 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान महाविद्यालय में
CG:बेमेतरा में निःशुल्क मेगा मेमोरी सेमिनार....अब याद करना होगा बहुत आसान....21 अक्टूबर शनिवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे रसोई रेस्टोरेंट हॉल में....22 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान महाविद्यालय में

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ की एकमात्र संस्था मेगा मेमोरी मिरेकल एवं समाधान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बेमेतरा में शनिवार 21 अक्टूबर को शाम 5:30  से 7:30  बजे तक रसोई रेस्टोरेंट हॉल एवं रविवार 22 अक्टूबर को सुबह 10:00 से 12 :00  बजे तक  समाधान महाविद्यालय में निःशुल्क मेगा मेमोरी सेमीनार का आयोजित किया गया है| यह सेमीनार सभी स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, प्रतियोगी  परीक्षार्थियों एवं सभी के लिए उपयोगी है। 21 एवं 22 अक्टूबर शनिवार एवं रविवार कोई भी एक सत्र में आप सम्मिलित हो सकते हैं| 2 घंटे के इस निःशुल्क सेमिनार में आप मेमोरी और माइंड पावर बढ़ाने के  पावरफुल मैथड से परिचित होंगे एवं मेगा मेमोरी के छात्र एवं  नेशनल मेमोरी एथलीट से परिचित होंगे| ज्ञातव्य हो की मेगा मेमोरी मिरेकल जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में एकमात्र संस्था है जो याददाश्त कैसे बढ़ाये? परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इन विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करती है, व विगत कई वर्षों से यह संस्था विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक गैर शैक्षणिक संस्थाओं में मेमोरी डेवलोपमेन्ट सेमीनार /वर्कशॉप का आयोजन करती आ रही है, जिनका लाभ हजारों विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों ने उठाया है | मेमोरी प्रशिक्षक, मेगा मेमोरी के संस्थापक व निदेशक डॉ अवधेश पटेल जी का समय समय पर लोगों को लाभान्वित करने हेतु आकाशवाणी रायपुर (युववाणी) एवं दूरदर्शन में स्मरण शक्ति कैसे बढाये इस विषय पर वार्ता कई बार प्रसारित हो चुका है|*