आइटी कॉलेज में हुआ एल्युमनी मीट का आयोजन,साझा की कैंपस की यादें,हुआ एल्युमुनि एसोसिएशन का गठन.....




नयाभारत कोरबा 06मार्च2022 आइटी कॉलेज कोरबा में शनिवार को एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के भूतपूर्व छात्र उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रथम बैच 2008 से 2021 तक के बैच के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की और कार्यकम में संस्था के प्राचार्य डॉ एमएल अग्रवाल के अतिरिक्त जी एल सोनकर, के सी सुनहरे, श्रीमती प्रीति मानके, प्रणय कुमार राही, श्रीमति शिल्पा महतो, पंकज स्वर्णकार, श्रीमती अलका शर्मा, श्रीमती सुनीता पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ एन के त्रिपाठी ने किया, भूतपूर्व छात्रों मे माया अंचल तहसीलदार तमनार, अखिलेश राठौर सहायक विकास अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा, लेक्चरर मनीष अग्रवाल (डायरेक्टर अग्रवाल अकैडमी),दीक्षित देवांगन, डायरेक्टर महानदी कंस्ट्रक्शन,खिरोद्र पटेल(डायरेक्टर खिरौद्र अकैडमी), प्रीति साहू आदि उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने अपने विद्याथी जीवन के अनुभव साझा एवं याद किये,साथ ही वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
लेक्चरर मनीष अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग सिर्फ एक डिग्री ही नही है बल्कि इंजिनीरिंग एक ऐसा कोर्स है जिसके द्वारा सभी बच्चे एक नए आविष्कार को जन्म देते है और इंजीनियरिंग का मतलब ही अविष्कार है। इंजिनीरिंग को सिर्फ डिग्री के लिए न पड़े बल्कि कुछ नया सीखने और कुछ नया अविष्कार करके पूरे विश्व मे भारत का नाम रोशन करे।
आइटी कोरबा एल्युमुनि एसोसिएशन का हुआ गठन
कार्यक्रम के अंत मे कोरबा एल्युमुनि एसोसिएशन के गठन किया गया जिसमें अखिलेश सेंगर अध्यक्ष,लेक्चरर मनीष अग्रवाल सचिव,दीक्षित देवांगन सांस्कृतिक सचिव एवं 06 कार्यकारी सचिव नियुक्त किए गये।