बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का विधायक क्षेत्र में ना रहना क्षेत्र के पिछड़ेपन का मुख्य कारण - नीलाम्बर सेठिया




जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बस्तर विधायक प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बकावंड ब्लॉक के 93 ग्राम पंचायत की जनता के शोषण किया जा रहा है।
बकावंड ब्लाक स्तरीय से दिनों दिन दुर्घटना सड़क हादसा बढ़ते जा रही है स्थानीय बस्तर विधायक जगदलपुर मुख्यालय में बैठे हुए हैं। स्थानीय विधायक अपने अपने क्षेत्र में कार्यालय है और बस्तर विधायक का कार्यालय जगदलपुर मुख्यालय में हैं बकावंड व बस्तर मुख्यालय मे कार्यालय रहना चाहिए , जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि स्थानीय क्षेत्र में ना होना !
बस्तर विधायक पेपर प्रकाशन के द्वारा भी जानना चाहिए कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दिनों दिन मांग की जा रही है। किसान की डबल खेती की मांग मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, PMGSY मे गुणवत्ता सड़क कार्य, बारदाना की राशि भुगतान, स्टेट लाइट ,विधवा पेंशन, मजदूरी भुगतान, पेयजल , जर्जर भवन, एकल शिक्षक, वन भूमि पट्टा, समस्या का निराकरण तत्काल ना होने से मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे संयुक्त उग्र आंदोलन किया जाएगा !