CG:लायंस क्लब कवर्धा को मिले डिस्ट्रिक्ट के चार अवार्ड...बिलासपुर के होटल इंटरसिटी में डिस्ट्रिक्ट के सत्र 2020-21 के अवार्ड समारोह में... लायंस क्लब कवर्धा को चार अवार्ड मिले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा ये पुरस्कार दिए गए




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:17 अप्रैल को बिलासपुर के होटल इंटरसिटी में डिस्ट्रिक्ट के सत्र 2020-21 के अवार्ड समारोह में लायंस क्लब कवर्धा को चार अवार्ड मिले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा ये पुरस्कार दिए गए
1-- *इस सत्र में एमजेएफ बनने पर लायन प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल को पीएमजेएफ लायन तिलोकचंद बरडिया ने विशेष सिल्वर मेडल से सम्मानित किया।*
2-- *लायंस क्लब कवर्धा को एक्सीलेंट क्लब ऑफ द डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड मिला।*
3-- *लायन नीरज मंजीत छाबड़ा को आउटस्टैंडिंग क्लब प्रेसीडेंट का अवार्ड मिला।*
4-- *लायन दिनेश कुमार श्रीवास्तव को एक्सीलेंट क्लब सेक्रेटरी का अवार्ड मिला।*