जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव




भीलवाड़ा। जेबीबी पान मंदिर परिवार द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार रात को कार्यक्रम जेबीबी पान कॉर्नर पर धूमधाम से मनाया गया।
सुंदरकांड पाठ राघव दाधीच द्वारा एवं भजन गायक मनीष सोनी द्वारा किया गया। भजन गायक मनीष सोनी द्वारा छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना बालाजी सहित कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, भक्त राजकुमार नवलानी (राजा बाबू) ने बताया कि, कार्यक्रम में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार व दरबार सजाया गया, कार्यक्रम में शिव साईं धाम मंदिर के पुजारी व पार्षद ओम पाराशर साईं राम, बाबा धाम मंदिर के विनीत अग्रवाल मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम के पश्चात 51 किलो का मिल्क केक का भोग लगाकर आरती की व कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे।