CG- मादा भालू और दो शावक टंकी में कूदे VIDEO: भीषण गर्मी में काफी देर तक पानी में भालू फैमिली की मस्ती.... लगी भीड़… फिर जो हुआ.... देखें अनोखा दृश्य VIDEO में......

Chhattisgarh Female Bear Video social media viral Water tank fun cold water

CG- मादा भालू और दो शावक टंकी में कूदे VIDEO: भीषण गर्मी में काफी देर तक पानी में भालू फैमिली की मस्ती.... लगी भीड़… फिर जो हुआ.... देखें अनोखा दृश्य VIDEO में......
CG- मादा भालू और दो शावक टंकी में कूदे VIDEO: भीषण गर्मी में काफी देर तक पानी में भालू फैमिली की मस्ती.... लगी भीड़… फिर जो हुआ.... देखें अनोखा दृश्य VIDEO में......

Chhattisgarh Female Bear Video

 

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि मादा भालू (female bear) और उसके दो शावक पानी में मस्ती भी कर रहे है। वायरल वीडियो (viral video) में मादा भालू (female bear) और उसके दो शावक पानी की टंकी (Water tank) में मस्ती करते नजर आए। रिहायशी इलाकेे में पहुंचे ये भालू काफी देर तक ठंडे पानी में मस्ती (fun in cold water) कर गर्मी से राहत लेते नजर आए। यह नजारा देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

 

 

वीडियो संभवत : बागबाहरा इलाके का हो सकता है जो महासमुंद जिले का एक हिस्सा है। कांकेर इलाके में इस तरह के टैंक या भालू की एक्टिविटी अब तक सामने नहीं आई है। भालुओं को टंकी में नहाते और मौज-मस्ती करते हुए दृश्यों का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। भालुओं की मौज-मस्ती करते हुए यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है। गर्मी इतनी थी की ये भालू पानी की टंकी में घुस गए और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक नहाते रहे। 

 

वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने गांव के अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। भालुओं को देखने लोग पहुंचते रहे। कुछ देर बाद लगातार उमड़ती भीड़ और शोरगुल की वजह से भालू जंगल की तरफ वापस चले गए। इधर, रिहायशी इलाके में भालुओं के पहुंचने पर लोगों में दहशत भी देखने को मिल रही है। 

 

 

देखें वीडियो