CG News : आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत, इस दौरान हुआ हादसा, छाया मातम….
आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। घटना जिले के डोंगरगांव इलाके के आसरा गांव का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने गया ढाई साल का बच्चा भरत पिता सतीश कंवर खेलते,खेलते गहरे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया।




राजनांदगांव। आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। घटना जिले के डोंगरगांव इलाके के आसरा गांव का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने गया ढाई साल का बच्चा भरत पिता सतीश कंवर खेलते,खेलते गहरे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया।
जानकारी के मुताबिक घटना डोंगरगांव क्षेत्र के आसरा गांव की बताई जा रही है। जहां आंगनबाड़ी गए मासूम की सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई। इधर टैंक में बच्चे के गिरने की जानकारी मिलने पर लोग मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बच्चे को परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उपचार के लिए डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।