CG-टीआई को निलंबित करने की मांगः विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने किया चक्काजाम….थाना प्रभारी को कर रहे हटाने की मांग….विधायक बोले -आज तक के इतिहास में इतना घूसखोर TI नहीं देखा…….




बलौदाबाजार 11 सितंबर 2021। टीआई को हटाने की मांग को लेकर विधायक प्रमोद शर्मा सहित उनके समर्थकों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया है। विधायक और उनके समर्थकों का आरोप हैं कि, उनके एक कार्यकर्ता को जबरन जुआ एक्ट और वसूली का आरोप लगाकर उसे अंदर कर दिया गया है। इस बात से नाराज विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली का घेराव कर टीआई को हटाने की मांग कर रहे है।
बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को निलंबित करने की मांग को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा और जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअलस महेश ध्रुव पर आरोप है कि उनके द्वारा अवैध वसूली की जाती है, आपराधिक मामलों को रफादफा करने के लिए आरोपियों से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जाता है, साथ ही बेगुनाहों पर फर्जी केस लगाकर कर जेल भेज दिया जाता है। इसके अलावा महेश ध्रुव पर उनके खराब बर्ताव को लेकर भी कई शिकायते है चाहे वह पत्रकारों से बत्तमीजी हो या फिर जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार जैसे कई शिकायतें उच्चाधिकारियों से होने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने के चलते आज बलौदाबाजार के जनप्रतिनिधियों ने सिटी कोतवाली के बाहर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की।
बलौदाबाजार के जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना सिटी कोतवाली महेश ध्रुव को हटाने साथ ही निलंबित करने की मांग को लेकर आज थाना सिटी कोतवाली का घेराव कर चक्का जाम किया गया है। साथ ही महेश ध्रुव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। विधायक प्रमोद शर्मा ने कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेश ध्रुव बलौदाबाजार जिले में केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से आया है। महेश ध्रुव के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते आये है। अवैध वसूली, अपराधियों को संरक्षण देना, पत्रकारो व जनप्रतिनिधियों से बत्तमीजी कर दुर्व्यवहार करना इनका रोज का काम हो गया है। विधायक प्रमोद शर्मा ने महेश ध्रुव के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए तत्काल निलंबित करने की मांग कर रहे है।