महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में चलाया गया दलपत सागर में स्वच्छता अभियान

महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में चलाया गया दलपत सागर में स्वच्छता अभियान
महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में चलाया गया दलपत सागर में स्वच्छता अभियान

महापौर सफीरा साहू की अगुवाई में चलाया गया दलपत सागर में स्वच्छता अभियान

जगदलपुर। दलपत सागर में आज सुबह जलकुंभयों की सफाई के लिए बृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया इस अभियान का नेतृत्व महापौर  सफीरा साहू  द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज सुबह दलपत सागर मे जलकुंभियों की सफाई अभियान चलाया गया।  यहां बड़ी संख्या में जुटे स्वच्छता प्रेमियों ने इसकी सफाई की।

इस अवसर पर महापौर  सफीरा साहू ,पार्षद  योगेंद्र पांडे ,ललिता राव व  जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर  हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त  केएस पैकरा सहित बड़ी संख्या में नगर सेना,   स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, एनडीआरएफ की टीम ,दलपत बचाओ अभियान के सदस्य,  स्वच्छता दीदियां, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।