CG BEMETARA:प्रज्ञा" -शिक्षा की उड़ान ,जिला व्यापी शिक्षा मिशन का वत्सला द्वारा शुभारंभ




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा में संचालित उच्चतर शासकीय बालिका विद्यालय में 11 वी 12 वी छात्राओं के अध्ययन में आर्थिक कमजोरी बिघ्न न उत्पन्न करपाए इसलियें मिशन प्रज्ञा- शिक्षा की उड़ान नामक जिला व्यापी योजना का शुभारंभ किया । जिले के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं और अभिभावकों ने आर्थिक संकट की वजह से शिक्षा शत्र 2022-23 के आरम्भ से ही वत्सला फाउंडेशन को टेलिफोन, व्हाट्सएप,आदिसम्पर्क सूत्र से सहायता के लिए गुहार लगायी। 12वी साइंस,मैथ्स संकाय की पुष्तकेँ व अन्य पठन सामग्री का क्रय उनकी पहुँच से परे होने के कारण आगे पढ़ाई को रोकना पड़ रहा है.. वस्तु परिस्थिति की मांग को देखते हुए त्वरित वत्सला कार्यकारिणी ने सभी छात्राओं को उनकी शैक्षणिक आवश्यकता को यथासम्भव मुहैया कराने का संकल्प लिया। संश्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक जिले के लगभग 948 छात्राओं ने अपनी आवश्यकताएं संस्था के आगे रखी है ।
मिशन "प्रज्ञा" का शुभारंभ आज जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंग जी के कर कमलों से किया गया । सभी जरूरतमंद छात्राओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप बुक्स एस पी सर् के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिंग सर ने जहाँ नारी शशक्तिकरण की बात कहीं वही पुलिस अधीक्षक ने हरक्षेत्र में समानता हासिल करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया
संस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया ने एजुकेशन और स्किल डेवलोपमेन्ट से ही आत्मनिर्भर भारत को साकार करने की बात रखी । कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं के साथ वत्सला संस्था के मंजू मोटवानी, विजया लाखोटिया, वर्षागौतम , कीर्ति सिंघानिया, पूर्णिमा पटेल,अनिता साहू, सुषमा दुबे की उपस्थिति गरिमामयी रही ।