Viral Video: चिम्पांजी का योगा करते विडियो सोशल मिडिया पर हो रहा जमकर वायरल, लोग बोले- अरे भैया, ये तो सूर्य नमस्कार है...

Viral Video: The video of Chimpanzee doing yoga is becoming fiercely viral on social media, people said - Hey brother, this is Surya Namaskar ... Viral Video: चिम्पांजी का योगा करते विडियो सोशल मिडिया पर हो रहा जमकर वायरल, लोग बोले- अरे भैया, ये तो सूर्य नमस्कार है...

Viral Video: चिम्पांजी  का योगा करते विडियो सोशल मिडिया पर हो रहा जमकर वायरल, लोग बोले- अरे भैया, ये तो सूर्य नमस्कार है...
Viral Video: चिम्पांजी का योगा करते विडियो सोशल मिडिया पर हो रहा जमकर वायरल, लोग बोले- अरे भैया, ये तो सूर्य नमस्कार है...

Social media Viral video :

 

बंदर हमारे पूर्वज हुआ करते थे. फिर सभ्यता के विकास के साथ ही उनका भी विकास हुआ और आगे चलकर वही इंसान बन गए. हालांकि, इस थ्योरी पर विरोधाभास है. खैर, ये एक अलग विषय है. लेकिन अगर इनकी हरकतों को गौर से देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि ये वाकई में हमारे पूर्वज होंगे. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिस तरह लोग सुबह उठकर योग, सूर्य नमस्कार करते हैं. ठीक उसी तरह एक चिम्पांजी सुबह-सवेरे योग अभ्यास करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, चिम्पांजी कुछ ऐसी हरकत कर रहा है, जिसे देखकर कोई भी कहेगा कि ये योग की कोई मुद्रा में है. तो आइए देखते हैं ये वीडियो. चिम्पांजी के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 8 सेकंड की ये क्लिप ट्विटर पर धमाल मचा रही है. अब तक वीडियो पर डेढ़ मिलियन व्यूज आ चुके हैं. जबकि पोस्ट को लगभग 50 हजार लाइक्स और 5 हजार से अधिक रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

देखे विडियो :