Social Media Viral Video: बकरे से बोला शख्स तुझसे ज्यादा ताकतवर है मेरा सिर, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गये लोग! देखें वीडियो...
Social Media Viral Video: The person who told the goat my head is more powerful than you, then people were stunned to see what happened! Watch video... Social Media Viral Video: बकरे से बोला शख्स तुझसे ज्यादा ताकतवर है मेरा सिर, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गये लोग! देखें वीडियो...




Social Media Viral Video:
अभी एक वीडियो सामने आया है, जो एक बकरे और शख्स से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स को कुछ नहीं मिला तो बकरे से ही भिड़ गया. दोनों आपस में सिर लड़ाने लग गए और एक दूसरे को गिराने की कोशिश करने लग जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
बकरे से लड़ने पहुंचा शख्स
एक शख्स सिर पर काली पट्टी बांधकर आता है और एक विशाल बकरे से लड़ने की कोशिश करता है. दोनों देखते ही देखते सिर लड़ाने लगते हैं और पूरी ताकत झोंक देते हैं. कुछ देर बाद शख्स को समझ आ जाता है कि वो बकरे को ताकत में तो नहीं हरा सकता है.
देखे वीडियो: