हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में हुआ संतो का मिलन

हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में हुआ संतो का मिलन
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में हुआ संतो का मिलन

भीलवाडा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाडा में राष्ट्रीय संतो का मिलन होने पर आगामी सितम्बर माह में होने वाले अखिल भारतीय सिंधु संत सम्मेलन के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। आश्रम के संत मायाराम ने बताया कि रायपुर छतीसगढ के पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से संत डॉ. युधिष्ठरलाल के आगमन पर महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने संतों को रुद्राक्ष की माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया तथा संतों के साथ पूजन कर समाधियों के दर्शन किये। आश्रम में स्थित श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में शिव पूजन के पश्चात् आश्रम में ही लगे कल्पवृक्ष जोडे का दर्शन व पूजन किया। अखिल भारतीय सिंधु साधु समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 17, 18 व 19 सितम्बर को सतना मध्यप्रदेश में आयोजित किया जायेगा। संतो ने देशभर में संगठन से जुडाव व गतिविधियों पर भी चर्चा की। रायपुर से प्रोफेसर पी. डी. केवलरामाणी,  अध्यक्ष संत चांदूराम साहब मुक्ति धाम,  प्रोफेसर मुरारीलाल नत्थाणी, रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर  जी.एस.टी. व भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने भी आश्रम में पूजा अर्चना की। 

प्रदेश स्तरीय मुखी सम्मेलन का आयोजन भीलवाडा में 

भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से अमर बलिदानी हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष में दौ दिवसीय राज्यभर का पूज्य सिन्धी पंचायत मुखी सम्मेलन का आयोजन हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाडा में आयोजित किया जायेगा, जिसमें महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के साथ सभा के केन्द्रीय व राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सम्मेलन में पंचायत के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित होगें। आश्रम में संत गोविन्दराम, ब्रहमचारी  इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर के साथ आश्रम के पण्डितों ने पूजा अर्चना करवाई।