CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या: पत्नी के चरित्र पर था संदेह.... रोज होती थी लड़ाई.... टंगिया से वार कर पत्नी की हत्या.... सिर और गाल पर कई बार किया वार.... पति गिरफ्तार.....
Chhattisgarh police murder accused husband brutally murdered wife arrested




...
राजनांदगांव। पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना घुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धार दार टंगिया से मारकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी अपने पत्नी के चरित्र मे संदेह करता था। जिस वजह से हमेशा दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता था। आरोपी ने रात मे हुई लड़ाई के गुस्से मे सुबह मौका पाकर टंगिया से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
मामला घुमका थाना क्षेत्र का है। युवक ने अपनी पत्नी की टंगिया से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सिर और गाल पर टंगिया से चार बार वार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कहा कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था। समझाता था तो रोज झगड़ा करती थी।
सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दुर्ग जिले के सरहदी गांव डूडीया में रहने वाले रिखीराम साहू ने अपनी पत्नी चमेली साहू पर टंगिया से हमला कर दिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चमेली वहां लहूलुहान हालत में पड़ी थी। इस पर पुलिस उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन उसके गेट के सामने ही महिला ने दम तोड़ दिया।
पति बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसको लेकर दोनेां के बीच अक्सर विवाद भी होता था। देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही वह गुस्से में था और सुबह टंगिया से उस पर हमला कर मार दिया। पुलिस ने आरोपी पति रिखीराम साहू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।