गुजरात: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 10 मई को आदिवासी सत्याग्रह सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Gujarat: Congress party is fully active..




NBL, 09/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Gujarat: Congress party is fully active for the upcoming assembly elections. Meanwhile, senior Congress leader Rahul Gandhi will address the Adivasi Satyagraha Conference on May 10.
गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्टिव है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) आगामी 10 मई को गुजरात के दाहोद में नवजीवन आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज मैदान में एक आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे, पढ़े विस्तार से...
हालांकि,राज्य कांग्रेस इकाई के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी गुजरात के अपने एक दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में दाहोद में रहेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘आदिवासी सत्याग्रह’ रैली के हिस्से के रूप में सुबह लगभग 10 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संबोधन के बाद दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक होगी.
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि बीजेपी भारत में आदिवासी भाइयों और बहनों को दिए गए संवैधानिक विशेष अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है. जहां आदिवासी लोगों की आवाज सुनने के लिए कांग्रेस के नेता हमेशा जमीन पर लड़ते रहे हैं. इसके चलते हमारे नेता राहुल गांधी मंगलवार को दाहोद आएंगे. जहां वह एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और आदिवासी बेल्ट में समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
बीते दिनों कांग्रेस विधायक अश्विन कोतवाल ने छोड़ा था कांग्रेस का साथ..
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. वहीं, कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी से जूझ रही है. इसके साथ ही पार्टी बीते दिनों से बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) में वरिष्ठ नेताओं के लगातार दलबदल का सामना कर रही है. जहां बीते 4 दिन पहले, कांग्रेस विधायक अश्विन कोतवाल – जो एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं, उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए.
11 मई को CM केजरीवाल जाएंगे गुजरात. .
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव है. पार्टी संयोजन अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal Gujarat Visit) 11 मई को एक बार फिर से गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह राजकोट में रैली करेंगे. हालांकि ये जानकारी आम आदमी पार्टी की ओर से दी गई है. बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा (Gujarat Assembly Election) के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए इस बार आम आदमी पार्टी भी बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.