CG तंत्र-मंत्र से इलाज के बहाने रेप: झाड़-फूंक से पति का इलाज करने पहुंचा घर.... पति को घर से बाहर भेजकर पत्नी से कहा, कपड़े उतारो.... फिर जो हुआ.... जबरन किया बलात्कार.... रेप का आरोपी गिरफ्तार......

CG तंत्र-मंत्र से इलाज के बहाने रेप: झाड़-फूंक से पति का इलाज करने पहुंचा घर.... पति को घर से बाहर भेजकर पत्नी से कहा, कपड़े उतारो.... फिर जो हुआ.... जबरन किया बलात्कार.... रेप का आरोपी गिरफ्तार......


कोरिया। झाड़-फूंक के बहाने बलात्कार करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला मनेन्द्रगढ़ थाना का है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है की ऐसे तन्त्र-मन्त्र के चक्कर मे न फॅसे। आज 18 अगस्त को पीडिता द्वारा एक लिखित शिकायत दिया गया कि पीड़िता का पति का लगभग तीन माह से तबियत खराब होने से मोहल्ले के व्यक्ति बदन सिंह द्वारा कमलेश उर्फ लोली द्वारा झाडफुक करने से तबियत ठीक हो जायेगा कहकर दिनांक 17.08.2021 को सुबह लगभग 8 बजे पीडिता के घर आया था। 

 

 

वह पीडिता के पति को घर से बाहर भेजकर कमरा को बंद कर दिया और कमरे के अन्दर पीडिता से जबरन कपडा खोलने को बोला। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार पीडिता द्वारा इन्कार की तो पीड़िता को दोनो मे से एक का मृत्यु हो जायेगा। यदि मेरी बात नहीं मानोगे कहकर पीडिता से जबरन बलात्कार किया। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 246/2021 धारा 342,376 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

 

मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर रिपोर्ट के 01 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी तंत्र-मंत्र या झाड़फूंक आदि में न फसे यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है। तो तुरंत पुलिस को खबर दे। आपकी सतर्कता और सजगता से अपराध को रोका जा सकता है।