पचपेड़ी निवासी धनराज नायक के खिलाफ मस्तूरी एसडीएम से की गई लिखित शिकायत किसने और क्यों किया ऐसा और क्यूँ आवेदन में कहा गया की उन पर 420सी करने का चलाया जाये मुकदमा जाने पूरा मामला पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी निवासी मन्नू,धर्मेंद्र कुमार,और राकेश मधुकर ने मिलकर मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत में बताया है कि कैसे लोग धौस दिखा कर नियमो को ताक में रख कर हेरा फेरी कर रहे हैं जिस पर अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ओरिजनल डॉक्यूमेंट पेस करने की बात कही है वही शिकायत कर्ता कह रहे है कि अगर वो जमीन का कागज नहीं दिखा पाए तो उसके साथ जो जो मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे थे उन पर भी कार्यवाही किया जाये और अब वो ऐसे भ्रस्टा चार को जड़ से ख़तम करने का मन बना लिए है वो धीरे धीरे पचपेड़ी में हुए हेरा फेरी को परत दर परत खोलते की बात बोल रहे है शिकायत में बताया गया है कि घास मद की भूमि को निजी भूमि दर्ज कराने उपरोक्त विषयांर्तगत निवेदन है कि मौजा पचपेड़ी पहन 42 रा०नि०म० पचपेड़ी तहसील मस्तूरी में भूमि खसरा नंबर 722/15रकबा 0.02 एकड़ मिशल बंदोबश्त में घास मद मे दर्ज है जिसे वर्तमान आन लाईन मे सांठ गांठ करते हुए अनावेदक धनराज नायक पिता बाबाराम नायक के द्वारा अपने निजी भूमि खसरा नंबर 722/15 रकबा 0.02 एकड दर्ज करा लिया है जिस पर किसी भी न्यायालय का आदेश ही नहीं है किन्तु उक्त भूमि अनावेदक के निजी भूमि स्वामी मद मे दर्ज हो गया है अनावेदक का उक्त कृत्य 420 प्र०सं० के अनुसार
दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए उसे दण्डित किया जाना उचित होगा । संबंध में शिकायत बावत् अत महोदय जी से निवेदन है कि प्रस्तुत शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अनावेदक द्वारा किये गये उक्त कृत्य के लिए उसे दण्डित किये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करे