BIG NEWS: इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी की LIVE मैच के दौरान हत्या.... इंटरनेशनल खिलाड़ी पर हुआ बड़ा हमला.... सबके सामने गोलियों से भून डाला.... दुनियाभर में खेल चुके हैं कबड्डी.... सिर और सीने में 20 राउंड किए गए फायर......
international Kabaddi player shot dead firing on kabaddi player attack during live match Kabaddi Player Sandeep Nangal Ambian Shot Dead




...
Kabaddi Player Sandeep Nangal Ambian Shot Dead: कबड्डी खिलाड़ी के ऊपर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पंजाब के जालंधर जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायर किए गए। यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। चल रहे एक मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंबियान गांव के रहने वाले संदीप की शाम 6 बजे जालंधर में कबड्डी कप के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।
खबर है कि उनके सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है। संदीप पर हमला करने वाले गुंडों की संख्या करीब 12 मानी जा रही है। एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नंगल, स्टॉपर की पोजीशन में खेलते थे। वह इसी खेल को खेलते हुए बड़े हुए और राज्य स्तरीय मैच खेलकर अपने करियर की शुरुआत की और उनके फैंस के बीच उन्हें 'ग्लेडिएटर' के रूप में जाना जाता था। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया और पंजाब के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। (Sandeep Nangal, international Kabaddi player, shot dead in Jalandhar)
संदीप को पहले घायल अवस्था में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उन्हें कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर ये है कि गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी इसी दौरान संदीप अपने कुछ साथियों को छोड़ने बाहर गए थे। वहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं। घटना की सूचना मिलते ही अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागर की हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को कई गोलियां मारी गईं। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। (Sandeep Nangal, an international Kabaddi player, was shot dead during an ongoing match in Mallian, Punjab)