VIDEO- विधायक ने बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके: ''बुलेट पर जीजा...'' गाना बजा और 'अंडरवियर कांड' वाले रंगीन मिजाज विधायक जी हुए आउट ऑफ कंट्रोल.... बार बालाओं पर लुटाए पैसे..... दे दिया फ्लाइंग किस.... हाथ पकड़कर.... देखें VIDEO.....
MLA Dance Video Viral On Social Media Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video: बिहार के भागलपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने ना सिर्फ डांस किया है बल्कि नर्तकी को फ्लाइंग किस तक दे दिया और रुपये भी उड़ाए। दिलबर-दिलबर और बुलेट पर जीजा गाने पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे है। गोपाल मंडल विधायक एक शादी के रिसेप्शन में पहुंचे हुए थे। वहां डांसर और भोजपुरी गाने को देखकर खुदको रोक नहीं पाए और जहां विधायक गोपाल मंडल हों तो माहौल रंगीन हो ही जाता है। (Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video Viral On Social Media)




MLA Dance Video Viral On Social Media
Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video: बिहार के भागलपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने ना सिर्फ डांस किया है बल्कि नर्तकी को फ्लाइंग किस तक दे दिया और रुपये भी उड़ाए। दिलबर-दिलबर और बुलेट पर जीजा गाने पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे है। गोपाल मंडल विधायक एक शादी के रिसेप्शन में पहुंचे हुए थे। वहां डांसर और भोजपुरी गाने को देखकर खुदको रोक नहीं पाए और जहां विधायक गोपाल मंडल हों तो माहौल रंगीन हो ही जाता है। (Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video Viral On Social Media)
वहीं विधायक कुर्ता उठा-उठाकर डांस करने लगे। विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) जेडीयू के एक ऐसे विधायक हैं जो पार्टी के बाकी विधायकों से अलग हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो मिल जाएंगे। इनके अंदाज की और सुर्खियों में रहने की कई ऐसी खबरें मिल जाएंगी। वायरल वीडियो पिछले दिनों सबौर के फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है। गांव में विधायक गोपाल मंडल एक रिसेप्शन में पहुंचे थे। यहां बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने हाथ पकड़कर डांसर को फ्लाइंग किस दिया और खुद भी डांस किया। (Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video Viral On Social Media)
अपने अतरंगी अंदाज में दिख रहे गोपाल मंडल ने माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए। उन्होंने कहा- "जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं।" गाना बजा 'तुमसे मिलने के बाद दिलबर' (Tumse Milne Ke Baad Dilbar) तो वो आउट ऑफ कंट्रोल होते दिखे। ठुमका लगाने में जेडीयू विधायक ने देर नहीं की और कुर्ता उठाकर नाचने लगे। गोपाल मंडल ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कॉल भी किया था। वो पूछे कि आप नाचते क्यों हैं? तो कहा कि कलाकार को नाचने से कोई नहीं रोक पाता। (Bihar Bhagalpur MLA Gopal Mandal Dance Video Viral On Social Media)