गुना आरोन एमपी हादसा : बारातियों को काला हिरण का मांस खिलाने के प्रयास में पुलिस और शिकारी के बीच मुठभेड़ में पुलिस के तीन शहीद और एक शिकारी की मौत हो गई.

Guna Aaron MP Incident: Three police martyrs and one hunter were killed

गुना आरोन एमपी हादसा : बारातियों को काला हिरण का मांस खिलाने के प्रयास में पुलिस और शिकारी के बीच मुठभेड़ में पुलिस के तीन शहीद और एक शिकारी की मौत हो गई.
गुना आरोन एमपी हादसा : बारातियों को काला हिरण का मांस खिलाने के प्रयास में पुलिस और शिकारी के बीच मुठभेड़ में पुलिस के तीन शहीद और एक शिकारी की मौत हो गई.

NBL, 15/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Guna Aaron MP Incident: Three police martyrs and one hunter were killed in an encounter between the police and the hunter while trying to feed the blackbuck meat to the processions.

गुना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में शनिवार तड़के करीब 3-4 बजे शिकारियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक शिकारी मारा गया, पढ़े विस्तार से... 

घटना बारातियों को काले हिरण (Black deer) का गोश्त खिलाने की कोशिश के चलते हुई।

घटना आरोन की है। शिकारी नौशाद की भतीजी का शनिवार को निकाह होने वाला था। नौशाद ने तय किया था कि बारातियों को जंगली जानवरों का मांस खिलाया जाएगा। वह अपने साथियों के साथ जंगल में गया और पांच हिरण व एक मोर का शिकार कर लिया। शिकार गिए गए जानवरों को लेकर शिकारी बाइक से लौट रहे थे तभी उनका सामना पुलिस के जवानों से हो गया।

तीन पुलिसकर्मी हुई शहीद
घेराबंदी किए जाने पर शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, नौशाद नाम का एक शिकारी मारा गया और उसके साथी भाग गए। इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शहीद हो गए।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता राशी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है। जांच चल रही है। पास के गांव में एक शव भी बरामद हुआ है। उसकी गोली लगने से मौत हुई है। घटना की पूरी जांच हो रही है। पुलिस फोर्स भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

100 से अधिक जवान कर रहे अपराधियों की तलाश
अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में 10 थानों के 100 से अधिक जवानों को लगाया गया है। जिले के एसपी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। बजरंगगढ़ थाने से कार्रवाई की निगरानी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है। जंगल में अपराधियों के साथ एनकाउंटर की खबर भी आ रही है।आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
आरोपियों के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। वहीं, मामले में तेजी से एक्शन नहीं लेने के चलते ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी। कोई अपराधी बच नहीं सकेगा। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।